Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) राजकुमार राव की फिल्म के मशहूर गाने ‘ठुकराके मेरा प्यार मेरा इंतकाम देखेगी…’ को लेकर हमेशा एक दावा किया जाता है. लोगों का कहना है कि इस गाने को सुनकर या तो लोग IAS बन जाते हैं या फिर अच्छी खासी बॉड़ी बना लेते हैं. ये गाना दिल टूटे आशिकों का सबसे पसंदीदा गानों में से एक है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक (Viral Video) वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक लड़का जिम में इस गाने को बजाकर शर्टलेस होकर चीख—चीखकर जोरों से चेस्ट प्रेस मारते हुए नजर आ रहा है. उसके इस अंदाज के कारण ये वीडिया सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @Aditi_Menon_123 अकाउंट से शेयर किया गया है. साथ ही वीडियो पोस्ट कर कैप्शन में लिखा कि- ये ब्रेकअप का दर्द है रमेश बाबू. इसे वही समझेगा जिसने प्यार किया है. वायरल वीडियो में एक्सरसाइज एरिया में कई लोग जिम करते हुए नजर आ रहे हैं. तभी एख लड़का बेंच पर बैठता है और केबल से चेस्ट प्रेस मारने लगता है. मगर ‘ठुकराके मेरा प्यार मेरा इंतकाम देखेगी…’ को सुनकर उसके दिल का दर्द और भी ज्यादा बढ़ जाता है. ये देख उसके आसपास खड़े लोग इस मंजर को कैमरे में कैद करने लगते हैं.
रात को बंद कमरे में कपल के बीच ऐसा क्या? जो सुबह महिला पहुंच गई अस्पताल
लोगों ने खूब लिए मजे
वीडियो वायरल होने के बाद लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा – ‘इंतकाम के चक्कर में इंतकाल न हो जाए थोड़ा धीरे.’ दूसरा यूजर लिखता है कि -लगता भाई ने सच्चा प्यार किया था. तीसरे यूजर ने लिखा-‘ लड़के का उसकी गर्लफ्रेंड से रिश्ता खत्म हुआ ,तो वो अपना गुस्सा जिम में निकाल रहा है’. एक और यूजर ने लिखा- ‘सारे सवाल घूम फिर कर मुझपे क्यों आ जाते हैं’. एक यूजर ने लिखा- ‘अब इसके सीने मे बहुत दर्द उठ रहा, हाथ भर गए हैं सोचने मे सांस लेने में अलग से तकलीफ लें बैठा है.’ यूजर ने मजे लेते हुए लिखा- ‘दर्द इस तरह जिम में मत छलकाए और भी राह है दुनिया में’
सुसाइड से पहले क्या हुआ था? पूजा, झगड़ा और होटल रूम- महिला डॉक्टर केस में नया खुलासा

