Snake Viral Video: आज कल रील बनाने के चक्कर में कुछ लोग अपनी जान से भी खेल जा रहे है, पर ऐसी हरकतों से उनके लिए जानलेवा साबित हो सकता है। ऐसा ही एक घटना औरैया जिले के दयालपुर गांव से सामने आई है, जहां एक युवक ने सपेरे से सांप लेकर अपने गले में डाल लिया। रील बनाकर वायरल होने के चक्कर में कुछ अलग करने के जूनून में उनकी जान जा सकती है ऐसा ही एक मामला सामने आया है ,जहा एक युवक ने सपेरे से सांप ले कर अपने गले में डाल लिया, तुरंत सांप को लेते ही सांप ने उसे कुछ ही सेकंड में डस लिया, जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
मंगलवार का मामला
ये मामला मंगलवार दोपहर करीब 12:30 बजे का है, गांव का एक निवासी अमित का बेटा उस समय गांव में ही मौजूद था, तभी वहां एक सपेरे वाला आया, उसने तुरंत सपेरे से नाग को लेकर अपने गले में डाल दिया और उससे प्रदर्शन करने लगा और लोंगो को डराने की कोशिश करने लगा ,लेकिन ये हरकत उल्टा उसी पे भारी पड़ गया सांप ने उसी वक्त डस लिया। लोग उसे जल्दी से नजदीकी अस्पताल में लेकर जाते है, जहां लोग उसे तुरंत भर्ती करते है और इलाज शुरू किया जाता है, डॉक्टर के हिसाब से युवक का हालत अभी स्थिर है, गांव में ये चर्चा बहुत हो रही है, लोग इसे लापरवाही का नाम दे रहे है और कुछ लोग तो इसे सोशल मीडिया का प्रभाव में आकर एक खतरनाक स्टंट बता रहे है।
क्या दिक्कत है तुम्हें…स्ट्रेचर पर तड़प-तड़प मर गया दुर्घटना में घायल मरीज, एसी चलाकर मस्त सोता नजर आया डॉक्टर, Video देख आ जाएगा तरस
अश्लील कंटेंट बनाने के चक्कर में जेल जा चुका है अरविंद
आपको जानकारी के लिए बता दें कि, अश्लील कंटेंट बनाने के चक्कर में अरविंद दो बार जेल जा चुका है, इस बार सांप के साथ क्रूरता कर रील बनाने के मामले में वन विभाग उसे ढूंढ रही है। सोशल मीडिया युवक के द्वारा की गई पोस्ट में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि, जानवरों के साथ युवक कितना क्रूरता करता है। वो कैसे सांप के साथ कितना खिलवाड़ कर रहा है, पहले भी ये युवक ऐसे दो मामले में जेल जा चूका है। अरविंद इस बार बेहद बुरे तरीके से फंसता हुआ नजर आ रहा है, ये युवक अपने गांव में ही एक कस्बे में रेडीमेट गारमेंट्स की दुकान चलता है।

