Gonda Viral Video: उत्तर प्रदेश के गोंडा से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। वायरल हो रहे इस वीडियो में चलते एम्बुलेंस से शव को गिराते हुए कुछ लोग नजर आ रहे हैं। पीछे पुलिस वाले भी नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि, एम्बुलेंस काफी तेजी से चल रही है और दो लोग स्ट्रेचर को टेढ़ा करके शव को फेंकते हुए नजर आ रहे हैं। एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल पूरा मामला ये है कि, 24 साल के एक युवक की मौत के बाद उसके गुस्साए परिजन और ग्रामीण लखनऊ-गोंडा मार्ग पर प्रदर्शन कर रहे थे। उसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही एक एंबुलेंस से किसी ने स्ट्रेचर समेत शव को नीचे गिरा दिया। इसका वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। ये पूरी घटना गोंडा देहात कोतवाली क्षेत्र के बालपुर जट गांव की बताई जा रही है। मृतक युवक का नाम हृदय लाल बताया जा रहा है।
Lady Don Zikra: भाई पर हाथ उठाने वाले को दी ऐसी खौफनाक सजा, कांप उठी दिल्ली पुलिस, सीलमपुर की छपरी कैसी बनी लेडी डॉन जिकरा?
पुलिस का क्या कहना है?
पुलिस के मुताबिक, एक अगस्त को पैसों को लेकर कुछ विवाद हुआ था। इसमें उसकी पिटाई कर दी गई थी। मारपीट में युवक घायल हो गया और मंगलवार को इलाज के दौरान लखनऊ में उसकी मौत हो गई।इसके बाद जैसे ही युवक की मौत की खबर गांव में पहुंची, वहां आक्रोश व्याप्त हो गया। ग्रामीण और परिजन लखनऊ-गोंडा मार्ग पर जमा हो गए। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास करने लगी। इसी बीच लखनऊ-गोंडा मार्ग से एक एंबुलेंस शव लेकर आ रही थी। इस एम्बुलेंस के गेट पर एक व्यक्ति लटका हुआ था और उसने हृदय लाल के शव को स्ट्रेचर समेत सड़क पर गिरा दिया।
सीओ सीटी ने क्या कहा?
सीओ सीटी ने बताया कि मारपीट की घटना के आरोप में चार नामजद आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। शव गिरने की प्रारंभिक जाँच में पता चला है कि परिजनों ने खुद ही उसे एम्बुलेंस से उतारा था। परिजनों को कुछ लोगों ने भड़काया था। उनका इरादा शव को सड़क पर रखकर जाम लगाने का था।

