Road Accident Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो (Viral Video) इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक छोटी से बहस बड़े हादसे का कारण बनते हुए नजर आ रही है. ट्रैफिक के कारण लोगों का बढ़ता एग्रेशन अब लोगों की जान पर भारी पड़ता नजर आ रहा है. ऐसे ही एक खतरनाक हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो में एक बाइक सवार और कार ड्राइवर के बीच मामूली विवाद होता दिखाई दिया. इसके कुछ ही देर बाद वह बहस जानलेवा बन गई. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि सड़क पर बाइक कार के पास नजर आया और उसने अचानक दरवाजे पर लात मार दी. यह देख कार ड्राइवर को काफी ज्यादा गुस्सा आ जाता है. दोनों के बीच थोड़ी ही देर में एक टक्कर हो जाती है.
मामूली बहस बनी जानलेवा
इस टक्कर के बाद बाइक सवार किसी तरह से बच जाता है. लेकिन कार ड्राइवर का संतुलन पूरी तरह से बिगड़ जाता है. कार पहले जाकर डिवाइडर से टकराती है और फिर उछलते हुए दूसरी लेन तक चली जाती है. उसकी सामने से आ रही एक कार से जोरदार भिड़त हो जाती है. टक्कर इतनी ज्यादा तेज थी कि कार एक बार हवा में पलटती है और फिर घसीटते हुए वह दूर तक सड़क पर चलती रहती है.
शादी के लिए ‘अनोखी’ अपील, पूर्व विधायक के एक बयान ने क्यों हिला दी सोशल मीडिया की दुनिया?
लोगों ने किए तरह-तरह के कमेंट
यह हादसा पीछे से आ रही एक दूसरी कार के डैशकैम में रिकॉर्ड हो जाती है. वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है. इसे देख लोग हैरान रह गए हैं. कि ऐसे एक मामूली लात मारने की हरकत जानलेवा हादसे में बदल गई. लोगों ने इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट भी किए हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- वीडियो में दिख रही इस दुर्घटना में दोषी कौन है? वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा- इसमें कोई शक नहीं कि मोटरसाइकिल सवार को थोड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ेगा. कार चालक कहेगा कि उसकी प्रतिक्रिया चौंकने की वजह से थी.

