Your browser doesn't support HTML5 video.
Simple Airport Look: यामी गौतम (Yami Gautam) ने एक बार फिर अपनी सादगी से सबका दिल जीत लिया, एयरपोर्ट पर उनका लुक एकदम सिंपल लेकिन स्टाइलिश था — हल्के रंग का सूट, खुले बाल और काला चश्मा, जिसने उनके पूरे लुक को ‘एलीगेंट क्वीन’ वाला टच दे दिया, फैंस उनकी इस सादगी भरी अदा पर फिदा हो गए और सोशल मीडिया पर तारीफों की बौछार कर दी, किसी ने कहा, यामी की खूबसूरती उनकी सादगी में है, तो किसी ने लिखा, सिंपल लुक में भी लाखों दिल लूट लिए, यामी गौतम का यह एलीगेंट एयरपोर्ट स्टाइल फिर साबित करता है कि असली चार्म ओवरड्रेसिंग में नहीं, बल्कि नैचुरल ग्रेस में छिपा है.

