Your browser doesn't support HTML5 video.
John Cena: WWE के दिग्गज और रेसलिंग की दुनिया के सबसे बड़े सुपरस्टार जॉन सीना के करियर का एक युग अब समाप्त हो गया है. अपने आखिरी मुकाबले में हार के साथ John Cena ने रेसलिंग से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया. सालों तक WWE पर राज करने वाले सीना ने अपनी ताकत, मेहनत और करिशमाई अंदाज से दुनियाभर से करोड़ों फैंस बनाए. उनका संन्यास रेसलिंग फैंस ले लिए एक भावुक पल है, क्योंकि जॉन सीना सिर्फ एक रेसलर नहीं बल्कि WWE की पहचान बन चुके थे. उनकी जीत, चैंपियनशिप्स और यादगार मुकाबले हमेशा फैंस के दिलों में जिंदा रहेंगे. जॉन सीना का जाना रेसलिंग की दुनिया में एक बड़े अध्याय के खत्म होने जैसा है.

