Your browser doesn't support HTML5 video.
Belly Dance: हाल ही में एक लड़की ने बेल्ली डांस की अपनी वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसके बाद लोगों ने उससे रातों-रात बना दिया स्टार, नाचते वक्त, इस लड़की ने अपनी कमर को तेज और अलग तरीके से घुमाया, उसके ये जबरदस्त और तेज मूव्स देखकर सब चौंक गए, लोगों को लगा जैसे उसने अपनी ताकत की हद पार कर दी है, उसका यह डांस वीडियो इंटरनेट पर बहुत ज्यादा फैला और लोगों ने इस पर खूब हंसी-मजाक किया.

