Your browser doesn't support HTML5 video.
Fashion On Its Peak: ऊर्फी जावेद ने एक बार फिर अपनी फैशन से एक्सपेरिमेंट करने की हिम्मत दिखाई है, इस बार उन्होंने स्विमसूट के ऊपर प्लास्टिक रैप और पजामा स्टाइल कैरी किया, जिसे देखकर जनता और सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की लोगों ने इसे देख कर पूछा, ये नया ड्रामा क्या है? उनके अजीबो‑गरीब फैशन सेंस पर बहस छिड़ गई, ऊर्फी हमेशा की तरह अपने अनोखे अंदाज से लोगों को चौंकाने और ट्रेंड बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं.

