Your browser doesn't support HTML5 video.
Tau On DJ: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ताऊ ने DJ पर ऐसा धमाकेदार डांस किया कि देखने वाले सबका BP बढ़ गया, उनकी एनर्जी और स्टाइल देखकर कोई भी अंदाजा नहीं लगा सकता कि ये उम्र का असर है या जवानी की वापसी, हर मूव पर दर्शक तालियों और चियर्स के साथ झूम उठे, वीडियो में उनकी कॉन्फिडेंस और डांस स्किल्स ने लोगों को पागल कर दिया है, फैंस अब मजाक और तारीफ के साथ उनके डांस को बार-बार देख रहे हैं.

