Your browser doesn't support HTML5 video.
हाल ही में बॉलीवुड सिंगर स्टेबिन बेन और नूपुर सेनन की शादी का भव्य रिसेप्शन आयोजित किया गया, जिसमें फिल्म जगत की कई मशहूर हस्तियों ने शिरकत की, हालांकि, इस महफिल में सबका ध्यान वीर पहाड़िया पर टिका रहा, जो इवेंट में सोलो (अकेले) पहुंचे थे, वीर के साथ उनकी कथित गर्लफ्रेंड तारा सुतारिया नजर नहीं आईं, जिसके बाद सोशल मीडिया पर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है, फैंस तारा की गैरमौजूदगी पर सवाल उठा रहे हैं और वीर की सोलो एंट्री की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं.

