Your browser doesn't support HTML5 video.
Party At Metro: सिडनी मेट्रो (Sydney Metro) में एक मजेदार और वायरल घटना सामने आई है, जहां पंजाबी धुन सुनते ही यात्री हंगामा करने लगे, टिकट की चिंता को भूलकर लोग बस और ट्रेन के नियमों को ताक पर रखकर ठुमके लगाने लगे, जिससे माहौल पूरी तरह पार्टी हाउस जैसा बन गया, वीडियो में लोगों का जोश, पंजाबी बीट्स पर झूमते हुए उनका मेट्रो के अंदर की हलचल साफ नजर आती है.

