Your browser doesn't support HTML5 video.
Sanjay Dutt At Dharmendra Farewell: बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक दुखद क्षण आया है जब महान अभिनेता धरमेंद्र (Dharmendra) के निधन से संजय दत्त ( Sanjay Dutt) को गहरा सदमा पहुंचा भावनाओं से उबरते हुए संजय दत्त ने अपने मेंटर और बॉलीवुड के दिग्गज ‘धरम पाजी’ को अंतिम विदाई दी, यह दृश्य भावुक कर देने वाला था, जिसमें उनके आंसू और प्यार साफ झलक रहे थे, इस मौके पर फिल्म इंडस्ट्री की कई अन्य हस्तियों ने भी शोक व्यक्त किया और धरमेंद्र के योगदान को याद किया, उनकी यादें और फिल्मी विरासत हमेशा दर्शकों के दिलों में जिंदा रहेंगी.

