Your browser doesn't support HTML5 video.
Bigg Boss 19 Promo: गली-गलौज के कारण लोगों ने फरहाना भट्ट को कई बार सलमान खान से फरमान मिल चुकी है.लेकिन फरहाना बार-बार एक ही गलती कर रही हैं. बताया जा रहा है इस वीकेंड के वार पर सलमान खान ने सच्चाई का आईना दिखाएंगे ही, बल्ति शो से बाहर होने के लिए घर के दरवाजे भी खोल देंगे. सलमान अक्सर तब ही ऐसा कदम उठाते हैं, जब कंटेस्टेंट बिल्कुल ही बदतमीजी में नीचें गिर जाते हैं. चलिए देखते है कि क्या होने वाला है.

