Your browser doesn't support HTML5 video.
Rapido driver harasses woman: एक महिला यात्री ने रेपिडो कैब ड्राइवर पर बीच सड़क पर उतारने और गंभीर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है, जिसका वीडियो और संदेश सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, पीड़िता ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि “औरत किसी के पैर की जूती नहीं होती” और वह इस मामले को अदालत तक ले जाकर आरोपी को सबक सिखाएगी, इस घटना ने एक बार फिर सार्वजनिक परिवहन में महिलाओं की सुरक्षा और ड्राइवरों के व्यवहार पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

