Your browser doesn't support HTML5 video.
Viral Shocking Video: यह हृदय विदारक घटना शहरी पटना के राजीव नगर में 8 नवंबर को सामने आई, जब जिम मालिक सौरव सुमन ने सुबह 6 बजे अपने जिम का गेट खोलते ही रोने की आवाज सुनी, उन्होंने पाया कि पांच दिन की एक नवजात बच्ची एक प्लास्टिक बैग में लटकी हुई थी, रात भर मच्छरों के काटने के कारण बच्ची का चेहरा सूजा हुआ था, पुलिस ने इस कृत्य के पीछे का मकसद लिंग भेद को माना है, हालांकि CCTV फुटेज न होने के कारण परिवार की पहचान नहीं हो पाई है, बच्ची अब स्थिर है और उसकी देखभाल की जा रही है, जिम मालिक सौरव सुमन ने बच्ची को ‘देवदूत’ बताते हुए उसे कानूनी रूप से गोद लेने की इच्छा व्यक्त की है.

