Your browser doesn't support HTML5 video.
एक्ट्रेस और एक काबिल बिजनेसवुमन पारुल गुलाटी ने हाल ही में फेमस सिंगर करण औजला की तारीफ करते हुए लोगों का दिल जीत लिया, दरअसल सिंगर पर एक (मिस गोरी) नाम की लड़की ने धोका देने के आरोप में कुछ इल्जाम लगाए थे, जिन्हें पारुल से गलत साबित किया, और साथ ही बकवास बताया, एक्ट्रेस ने अपना और सिंगर के बीच का एक पुराना किस्सा सुनाते हुए वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने करण को डिफेंड करते हुए उन्हें अपनी बीवी के लिए एक दम लॉयल रहने वाला बंदा बताया, वीडियो में जानिए आगे की पूरी कहानी.

