Your browser doesn't support HTML5 video.
बॉलीवुड की नई नवेली जोड़ी नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन शादी के बंधन में बंधने के बाद पहली बार एक साथ नजर आए हैं, अपनी पहली पब्लिक अपीयरेंस के लिए नूपुर ने एक खूबसूरत ब्लू फ्रॉक चुनी, जिसमें उनका ग्लो देखते ही बन रहा था, उनके साथ उनके पति और मशहूर सिंगर स्टेबिन बेन भी काफी हैंडसम लग रहे थे, दोनों की केमिस्ट्री और चेहरे की मुस्कान ने यह साफ कर दिया कि वे अपनी नई जिंदगी की शुरुआत को लेकर कितने उत्साहित हैं, उदयपुर में हुई इस शाही शादी के बाद कपल की इस पहली झलक को इंटरनेट पर जबरदस्त प्यार मिल रहा है.

