Your browser doesn't support HTML5 video.
Viral Video: नोएडा की इस खबर को सुनकर आपकी भी रूह कांप उठेगी, सिस्टम की लापरवाही और प्रशासन की संवेदनहीनता के कारण एक 27 साल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता की जान चली गई, दरसअल इस ठंड के भारी कोहरे की वजह से युवराज की गाड़ी नोएडा के एक नदी में जा गिरी, लगातार 2 घंटे तक युवक ने मदद की गुहार लगाई मगर बचाव टीम के होने के बावजूद किसी ने पानी में उतरने की हिम्मत नहीं जुटाई, और युवराज ने अपने पिता के सामने दम तोड़ दिया, बताया जा रहा है की आखरी बात युवक की अपने पिता से हुई और बात करते समय युवक अपने पिता से कहता है की ‘पापा मैं मरना नहीं चाहता’ मगर किसी ने मदद नहीं की, देखें कैसे युवराज की गाड़ी को अब पानी से निकाला गया है.

