Your browser doesn't support HTML5 video.
Nehal Chudasama: रियलिटी शो बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) से हाल ही में एविक्ट हुईं नेहाल चुडासमा ने घर से बाहर आते ही एक विस्फोटक इंटरव्यू दिया है, नेहाल ने म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक को “दोगला इंसान” कहकर चौंका दिया, उन्होंने कहा, मैंने अमाल मलिक (Amaal Malik) जैसा दोगला इंसान कभी नहीं देखा, नेहाल ने यह भी बताया कि घर के अंदर वह अमाल को एक भाई की तरह मानती थीं.
इसीलिए तमाम मौकों के बावजूद, उन्होंने अमाल के दो-मुंह बर्ताव पर कभी आवाज नहीं उठाई, नेहाल ने अफसोस जताते हुए कहा कि अमाल उनके इमोशंस का फायदा उठाता था और उनका यह विश्वास ही उनकी सबसे बड़ी गलती थी, उन्होंने होस्ट सलमान खान (Salman Khan) पर भी अमाल को टार्गेट करने और फेवर करने का आरोप लगाया, जिसके कारण वह घर के अंदर लगातार टार्गेटेड महसूस कर रही थीं.

