Your browser doesn't support HTML5 video.
Nanad Bhabhi dance: ननद और भाभी का रिश्ता वैसे तो तकरार और मस्ती दोनों से भरा होता है, लेकिन जब दोनों एक साथ डांस करें तो माहौल ही अलग बन जाता है. हाल ही में सोशल मीडिया पर ननद-भाभी की जोड़ी का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों घर की छत पर देसी बीट्स पर धमाकेदार डांस करती नजर आ रही हैं. भाभी के एक्सप्रेशन और ननद के स्टेप्स देखकर हर कोई कह उठा-ऐसी जोड़ी हर घर में होनी चाहिए.

