Your browser doesn't support HTML5 video.
Namrita Malla: अभिनेत्री नम्रता मल्ला (Namrita Malla) ने दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) के नए गाने ‘Kufar’ पर डांस वीडियो जारी कर सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है, उनका यह वीडियो ‘घटिया’ और ‘बोल्ड’ हरकतों के कारण विवादों में घिर गया है, वीडियो में दिखाए गए उनके वल्गर मूव्स पर लोग सवाल उठा रहे हैं कि ऐसी ‘घटिया हरकतें’ करने की हिम्मत कहाँ से आती है, जिसके कारण यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है.

