Your browser doesn't support HTML5 video.
Namak Totka: नमक को हमारी परंपरा में शुद्धि और नकारात्मक ऊर्जा हटाने का प्रतीक माना जाता है, लेकिन वहीं कहा जाए की नमक के टोटके से आप किसी को भी वश में कर सकते हैं. करना है कि अपने उल्टे हाथ में नमक लें फिर उस नमक पर जिस भी इंसान को आपको वश में करना है उसका नाम लेकर मंत्रों उच्चारण करें. फिर उस नमक को आटे (vashikarn upaye) में मिलाकर उस वक्ति को खिला दें जिसको आप वश में करना चाहते है. ऐसा करने से वह वक्ति आपकी सभी बात मानेंगा.

