Your browser doesn't support HTML5 video.
Viral video: इस चौंकाने वाले वीडियो में एक महिला मुंबई के गोवंडी स्टेशन पर एक आदमी का सामना करती है और उसे थप्पड़ मारती है. आदमी पर आरोप है कि वह उसे घूर रहा था और गंदे इशारे कर रहा था. उसका बहादुर और तुरंत जवाब वायरल हो गया,जिससे पब्लिक जगहों पर हैरेसमेंट के आम मुद्दे पर देश भर में बहस छिड़ गई.
सोशल मीडिया पर फैले गुस्से की वजह से, रेलवे पुलिस (GRP) ने तुरंत एक्शन लिया, FIR दर्ज की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उसकी हिम्मत हमें याद दिलाती है कि चुप रहना कभी भी एक ऑप्शन नहीं होना चाहिए.

