Your browser doesn't support HTML5 video.
Mridul Tiwari Natalia Video: यूट्यूबर मृदुल तिवारी और अभिनेत्री नतालिया जानोसजेक के रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया पर बड़ा हंगामा मचा हुआ है, बिग बॉस 19 से शुरू हुई इन दोनों की केमिस्ट्री अब शो के बाहर भी दिखाई दे रही है, हाल ही में मृदुल ने नतालिया से मिलकर उन्हें सबके सामने फूल भेंट किए, जिसके वीडियोज़ तेजी से वायरल हो रहे हैं, फैंस यह जानने को बेताब हैं कि क्या ये सिर्फ दोस्ती है या ये दोनों असल में एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, जिससे उनके बीच के ‘असली राज’ पर से पर्दा उठना बाकी है.

