Your browser doesn't support HTML5 video.
Uttarakhand landslides: उत्तराखंड समेत तमाम पहाड़ी राज्यों में इन दिनों कुदरत का कहर देखने को मिल रहा है. कई जगहों पर बादल फटने से हालात और बिगड़ गए हैं. लगातार हो रहे भूस्खलन (landslide) ने लोगों में दहशत का माहौल बना दिया है. ऐसे ही एक भूस्खलन में भाजपा सांसद अनिल बलूनी बाल-बाल बचे हैं. उनके सामने एक पूरा पहाड़ ढह गया. हालांकि उन्हें कोई चोट नहीं आई, लेकिन अगर वे आगे बढ़ जाते तो बड़ा हादसा हो सकता था. भाजपा सांसद अनिल बलूनी ने सोशल मीडिया (spcial media) पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में पहाड़ का मलबा अचानक सड़क पर जमा हो गया है. उस समय सड़क पर कई गाड़ियां भी मौजूद थी. हालांकि कोई गाड़ी इसकी चपेट में नहीं आई, लेकिन इस हादसे ने लोगों को दहशत में डाल दिया है.

