Your browser doesn't support HTML5 video.
Kashish Kapoor : गरबा नाईट (Garba Night) में कशिश कपूर (Kashish Kapoor) ने अपने डांस से सबका ध्यान खींचा, लेकिन फैंस ने इस पर जमकर तंज कस दिए, उनकी परफॉर्मेंस देख लोग भड़क गए और ताने मारते हुए बोले की ये क्लब नहीं बहन, स्पिरिचुअल जगह है, कशिश कपूर (Kashish Kapoor) का डांस स्टाइल जहां कुछ फैंस को मजेदार लगा, वहीं कई लोगों ने इसे बुरी तरह ट्रोल कर दिया, सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो अब जमकर हो रहा है वायरल.

