Your browser doesn't support HTML5 video.
Kangana Sharma : कंगना शर्मा (Kangana Sharma) की लेटेस्ट स्टाइलिश लैंडिंग सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है, आप सोच रहे होंगे की कोई रेड कार्पेट या स्टाइलिश एंट्री हो, लेकिन इस बार सीढ़ियों ने उन्हें अनएक्सपेक्टेड सरप्राइज दिया है. फैंस इस मजेदार और फनी मोमेंट पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं और वीडियो जम कर वायरल हो रहा है, देखिए कैसे एक साधारण स्टाइलिश एंट्री बदल गई कॉमिक और मजेदार मोमेंट में.

