Your browser doesn't support HTML5 video.
Breakup: बॉलीवुड की चाइल्ड एक्ट्रेस जन्नत जुबैर का नाम सुनते ही यूट्यूबर मिस्टर फैसु यानी के फैसल शेख का नाम याद आ ही जाता है और अक्सर दोनों एक साथ ही स्पॉट होते है मगर इस बार फैन्स को झटका तब लगता है जब यह दोनों ही एक इवेंट पर एक साथ एंट्री न लेते हुए अलग-अलग एंट्री लेते हैं, और उसके बाद एक ही इवेंट में होने के बावजूद अंजानो की तरह रहते हैं, यह देखकर दोनों के फैन्स का दिल बुरी तरह से टूट जाता है और लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं की क्या यह जोड़ी सच में अलग हो गई है?

