Your browser doesn't support HTML5 video.
Kriti Sanon lavender dress: कृति सेनन एली ब्यूटी अवॉर्डस को अटेड़ करने पहुंची. लैवेंडर ड्रेस (Kriti Sanon look) में कृति का लुक लोगों को काफी पसंद आया है. बता दें कि मुंबई में हो रहे एली ब्यूटी अवॉर्ड्स फंक्शन में एक के बाद बॉलिवुड के एक्ट्रेसेज और एक्टर का स्टनिंग लुक देखने को मिला. बता दें कि इस लुक के कारण कृति काफी ट्रोल किया जा रहा है. एक ने कहा-ऊपर से भी ढक लेना चाहिए था.

