Your browser doesn't support HTML5 video.
Hande Ercel 2026: हाल ही में हुए जॉयवार्ड इवेंट में अलग-अलग देश से मशहूर एक्टर्स को देखने को मिला, मगर सबसे ज्यादा इवेंट में जिसकी चर्चा हुई वो थीं टर्की की फेमस एक्ट्रेस हांडे एर्सेल (Hande Erçel) जिन्होंने इवेंट में आ कर अपने बेहद ही खूबसूरत लुक और सुंदरता से सभी का दिल जीत लिया, कहा जा रहा है की जो लोग एक्ट्रेस को पहले से जानतें भी नहीं थे वो भी उनकी खूबसूरती के दीवाने हो गए और उनकी खूबसूरती पर अपना दिल हार बैठे, आपको बतादें की एक्ट्रेस ने सुंदर सी गोल्डन ड्रेस पहन रखी थी जिसमें वो बाकि सभी एक्ट्रेस को पीछे छोड़ रहीं थीं, देखें उनका यह वायरल लुक.

