Your browser doesn't support HTML5 video.
Haldi Function or Pool Party?: हाल ही में एक शादी के फंक्शन में ऐसा नजारा देखने को मिला कि लोग समझ नहीं पाए कि यह हल्दी सेरेमनी थी या पूल पार्टी, स्टेज पर झाग (Foam) से भरा माहौल था और सभी लोग मस्ती में डांस करते नजर आए, झाग के बीच हुई ये सेलिब्रेशन देखकर सब हैरान रह गए, यह फंक्शन पारंपरिक हल्दी रस्म से ज्यादा एक फोम पार्टी जैसा लग रहा था, जहाँ हर कोई मस्ती में डूबा हुआ था.

