Your browser doesn't support HTML5 video.
Gori Nagori : अजुल (Azul) सॉन्ग पर गोरी नागोरी (Gori Nagori) का नया डांस सोशल मीडिया पर छा गया है—लेकिन वजह कुछ और ही है! अजीबो-गरीब स्टेप्स और ओवर-द-टॉप मूव्स देख फैंस ने मजाक उड़ाते हुए कहा, बस कर बहन तुमसे ना हो पाएगा, वीडियो में गाने की बीट तो धूम मचा रही है, मगर उनके अनोखे ठुमके लोगों को हंसी से लोटपोट कर रहे हैं, कमेंट सेक्शन में ट्रोल्स से लेकर मजाकिया रिएक्शन तक सबने अपने-अपने मीम्स डाल दिए, ये वायरल क्लिप साफ दिखाती है कि डांस फ्लोर पर क्रिएटिविटी कभी-कभी कॉमेडी बन जाती है और यही वजह है कि ये वीडियो इंटरनेट पर धुआं उठा रही है.

