Your browser doesn't support HTML5 video.
Giorgia Andriani : जॉर्जिया एंड्रिआनी (Giorgia Andriani) का नया अंदाज सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है, उन्होंने जो ट्रेंडी बटरफ्लाई टॉप पहना, उसने उनके लुक को और भी स्टाइलिश व आकर्षक बना दिया. उनका ये क्यूट और क्लासी स्टाइल देखकर फैंस दीवाने हो गए और कमेंट सेक्शन में तारीफों की बरसात होने लगी, जॉर्जिया का यह फैशन सेंस आज की यंग जनरेशन के लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन बन गया है, सिंपल, एलिगेंट और सुपर ट्रेंडी.
जॉर्जिया अपने क्यूट बटरफ्लाई टॉप में इतनी प्यारी लगी कि फैंस उनके स्टाइल के दीवाने हो गए. सोशल मीडिया पर उनके इस लुक की खूब तारीफ भी हो रही है.

