Your browser doesn't support HTML5 video.
बिग बॉस 19 की रनर-अप फरहाना भट्ट का उनके गृहराज्य कश्मीर पहुंचने पर ऐतिहासिक स्वागत किया गया, श्रीनगर के प्रसिद्ध SKICC (शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर) में मीडिया से बातचीत के दौरान फरहाना काफी खुश और भावुक नजर आईं, उन्होंने बताया कि शो के दौरान उन्होंने अपने घर और कश्मीर की वादियों को बहुत याद किया.
फरहाना ने मीडिया से साझा किया कि “अपने वतन वापस आकर और अपने लोगों से इतना सम्मान और प्यार पाकर मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है,” उन्होंने आगे कहा कि कश्मीर के लोगों ने जिस तरह से उनका समर्थन किया, उसी की बदौलत वह बिग बॉस के सफर में इतनी दूर तक पहुंच सकीं, उनके प्रशंसकों की भीड़ उन्हें एक झलक देखने के लिए SKICC के बाहर जमा थी, जिसे देखकर फरहाना ने सभी का दिल से शुक्रिया अदा किया.

