Your browser doesn't support HTML5 video.
Volcano Ash Impact On North India: इथियोपिया (Ethiopia) में 12 हजार साल के अंतराल के बाद ज्वालामुखी फटने की खबर ने पूरी दुनिमेंया हलचल मचा दी है, यह प्रचंड प्राकृतिक घटना लगभग 4,300 किलोमीटर दूर होने के बावजूद लोगों की चिंताओं को बढ़ा रही है, विशेषज्ञों का कहना है कि फटने से निकलने वाली राख और धुआं हवा के माध्यम से दूर-दूर तक फैल सकता है, जिससे अन्य देशों में भी असर देखने को मिल सकता है, दिल्ली समेत भारत के हिस्सों में क्या असर होगा, इस पर वैज्ञानिक अभी निगरानी रख रहे हैं, लेकिन फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.

