Your browser doesn't support HTML5 video.
Edin Rose : एडिन रोज (Edin Rose) का यह ओवर Tight (Over Tight) ड्रेस वाला मोमेंट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, फैंस और यूजर्स उनके इस फैशन एक्सपेरिमेंट पर हंसते-हंसते लोटपोट हो रहे हैं, कैमरे पर हर एंगल में यह टाइट ड्रेस उन्हें काफी क्रिंज (Cringe) और ओवर एक्सपोज्ड (Over-Exposed) दिखा रही है, कई लोगों ने मजाक उड़ाया और कमेंटस में कहा की इतनी टाइट ड्रेस (Tight Dress) में सास कैसे ले रही हैं भाई? यह मोमेंट एडिन रोज (Edin Rose) के लिए खुद का मजाक बन गया और सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है.

