Your browser doesn't support HTML5 video.
Kada Prasad Guru Nanak Jayanti: गुरु नानक जयंती के शुभ अवसर पर घर में बनाया जाने वाला कड़ा प्रसाद बेहद पवित्र और स्वादिष्ट प्रसाद माना जाता है, यह गुरुद्वारों में भी भोग के रूप में चढ़ाया जाता है और इसे श्रद्धा से तैयार किया जाता है, आटे, घी और शक्कर से बनने वाला यह प्रसाद सरल होने के साथ-साथ बेहद स्वादिष्ट होता है, सही अनुपात और धीमी आंच पर पकाने का तरीका ही इसे खास बनाता है, इस बार गुरु नानक जयंती पर जानिए परफेक्ट कड़ा प्रसाद बनाने का आसान और पारंपरिक नुस्खा, जिससे आपका भोग और भी खास बन जाएगा.

