Your browser doesn't support HTML5 video.
Dog Worshipping At Himalaya: भक्ति का यह अनोखा दृश्य दिल को छू लेने वाला है,जहां एक कुत्ता हिमालय की आरती में शामिल होकर भावुक कर देने वाले सुर निकालता है, उसके स्वाभाविक और मासूम ‘गायन’ में ऐसी सच्ची श्रद्धा झलकती है कि भक्तजन भी दंग रह जाते हैं, इस पल में इंसान और जानवर के बीच की सीमाए मिटती हुई महसूस होती हैं और केवल निर्मल आस्था दिखाई देती है, कुत्ते की भक्ति को देखकर लोग भावुक होकर कहते हैं—“भक्ति हो तो ऐसी!” और उसे सच्चा भक्त मानते हैं.

