Your browser doesn't support HTML5 video.
Disha Patani Troll: बॉलीवुड इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा डीप ड्रेस और ऐसा फैशन करने के लिए एक्ट्रेस मानी जाने वाली ‘दिशा पाटनी’ (Disha Patani) एक बार फिर से चर्चा का विषय बन गई हैं, दरअसल उन्हें एक इवेंट में देखा गया था जिसमें वे अच्छी तो लग रही थीं मगर विवाद खड़ा किया उनकी हद से ज्यादा दिखने वाली ड्रेस ने, एक्ट्रेस ने रेड हॉट कलर की शार्ट ड्रेस पहनी हुई थी जिसमें उनका डीप नेक दिखने की वजह से सोशल मीडिया यूजर्स को बुरा लग गया, जिसके बाद से उनके इस लुक ने सोशल मीडिया पर मानो जैसे आग लगा दी हो, साथ ही यूजर्स ने उनकी जम कर टांग भी खींची और उन्हें सुनाईं तरह-तरह की बातें
सोशल मीडिया यूजर्स के साथ-साथ इस बार उनके इस बोल्ड और वल्गर ड्रेस को लेकर उनके खुद के फैन्स नाराज होते दिख रहे हैं, आपको बता दें कि एक्ट्रेस हमेशा अपने लुक्स को लेकर ट्रोल होती ही रहती हैं, मगर इस बार बात कुछ ज्यादा ही आगे बढ़ गई है, बात यहां तक पहुंच गई है कि उनकी इस वीडियो पर लोगों ने तो यह तक कमेंट्स कर दिए की ‘बहन! अब यह भी उतार ही देतीं’, और कुछ ने लिखा कि ‘आखिर इतना भी बोल्ड दिखने की क्या जरूरत होती है’? साथ ही लोग अब उन्हें अश्लील होने का टैग भी देते नजर आए.

