Your browser doesn't support HTML5 video.
Dharmendra Deol Recovery : अनुभवी अभिनेता धर्मेंद्र को चिकित्सा उपचार के बाद ब्रीच कैंडी अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.डॉक्टरों की निगरानी में घर पर ही उनका इलाज जारी रहेगा और निरंतर देखभाल के लिए उनके आवास पर एक आईसीयू स्थापित किया गया है.बता दे कि धर्मेंद्र के तबीयत सही होने की खबर ऐसे ही उनके फैस को मिली सभी के सभी फैंस के बीच खुशी की लहर फैल गई. ऐसे में एक फैन अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra Deol Recovery) के लिए लगातार प्रथान कर रहा था. जब अभिनेता की तबीयत सही हुई तो उसने धर्मेंद्र पाजी को Happy Birthday विश किया. अब यह वीडियो चारों तरफ तेजी से वायरल हो रहा है.

