Your browser doesn't support HTML5 video.
Desi Dadi: सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक दादी देसी अंदाज में टंच पैग लगाती नजर आ रही हैं, उम्र के इस पड़ाव पर उनका यह बेबाक और फुल मस्ती वाला स्टाइल देखकर यूजर्स हैरान भी हैं और हंस-हंसकर लोटपोट भी हो रहे हैं, दादी के इस अंदाज ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है — कोई उनकी एनर्जी की तारीफ कर रहा है तो कोई मजाक में कह रहा है, दादी इसमें थोड़ा पानी तो मिला लेती.

