Your browser doesn't support HTML5 video.
Dadi Poti Dance: शादी का सीजिन शुरू हो चुका है. ऐसे में अब तरह-तरह का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें कभी दादी-पोती तो कभी ननद-भाभी का डांस वीडियो देखने को मिल जाता है. ऐसे ही एक दादी-पोती का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर आग लगा रहा है. इस डांस को देखने के बाद लोगों ने कहा कि 90 साल की उम्र में भी इतनी एनर्जी कहा से लाते हो दादी.

