Your browser doesn't support HTML5 video.
Bride Dance On Her Sangeet: दुल्हन ने अपने होने वाले पति के लिए ऐसा जबरदस्त डांस किया कि सबकी नजरें उसी पर थम गईं, बॉलीवुड के मशहूर गाने ‘पिया घर आया’ पर जब दुल्हन ने स्टेज पर एंट्री ली, तो माहौल जोश से भर गया, उसके हर डांस मूव में प्यार और एक्सप्रेशन की झलक थी, जिसे देखकर दूल्हा भी हैरान रह गया और मुस्कुराते हुए तालियां बजाने लगा, मेहमानों ने दुल्हन की इस एनर्जी और ग्रेस की जमकर तारीफ की, सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

