Your browser doesn't support HTML5 video.
Shehbaz Badesha Eviction: बिग बॉस 19 से बेघर होने के बाद, शहबाज बदेशा ने घर के चार सदस्यों को लेकर एक बड़ा बयान दिया है, उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि वह तान्या मित्तल, फरहाना भट्ट, अभिषेक बजाज और अशनूर कौर से बाहर कभी नहीं मिलना चाहेंगे, शहबाज ने तान्या और फरहाना को ‘नकली’ (Fake) बताया, जबकि अभिषेक और अशनूर को ‘घमंडी’ (Arrogant) करार दिया, उन्होंने कहा कि अभिषेक उनका मजाक उड़ाता था, और उन्हें इन चारों में काफी बनावटीपन (Fakeness) दिखा.

