Your browser doesn't support HTML5 video.
Bengaluru Dog Case: बेंगलुरु में पालतू कुत्ते ‘गूफी’ की हत्या के मामले में उसकी देखभाल करने वाली घरेलू सहायिका पुष्पलता को गिरफ्तार किया गया है, 31 अक्टूबर को हुई इस घटना में, नौकरानी ने चार वर्षीय कुत्ते को लिफ्ट के अंदर निर्ममता से पटक-पटक कर मार डाला, जिसकी पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई.
जब मालिक (राशि पुजारी) को कुत्ते की मौत पर संदेह हुआ और फुटेज जांची गई, तो नौकरानी का झूठ सामने आया, पुलिस ने पुष्पलता के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है, उस पर घर से सोने की चीजें चोरी करने का भी एक अलग आरोप लगा है.

