Your browser doesn't support HTML5 video.
Arshi Khan Bold: अर्शी खान हाल ही में अपनी एक ब्लैक ड्रेस की तस्वीरों के कारण सोशल मीडिया पर भारी ट्रोल हो थी हैं, उनके ‘वल्गर’ कपड़ों और अजीबोगरीब बॉडी शेपिंग तथा पोज पर यूजर्स बेहद आक्रामक हो गए हैं, जिससे कमेंट सेक्शन अभद्र गालियों और अपमानजनक टिप्पणियों से भर गया है, लोग उनकी तस्वीरों पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, यहां तक कि ‘यह काले सांड को किसने छोड़ दिया’ जैसी घटिया बातें भी कह रहे हैं, जिसने इस विवाद को निजी हमले का रूप दे दिया है.

