Arishfa khan : क्या बिग बॉस हाउस में वाइल्ड कार्ड बनकर कदम रखेंगी अरिशफा खान? (Arishfa Khan) यह सवाल अभी शो और फैंस के मन में सबसे बड़ा चर्चा का विषय बन गया है, सोशल मीडिया पर उनके नाम की खबरे और चर्चाएँ लगातार बढ़ रही हैं, फैंस यह जानने के लिए बेताब हैं कि क्या अरिशफा खान (Arishfa Khan) शो में धमाकेदार एंट्री करेंगी और बिग बॉस (Bigg Boss) हाउस में अपने शानदार खेल से सबको हैरान कर देंगी.
पिछले कुछ हफ्तों में उनके ग्लैमरस लुक और इवेंट में दिखने वाले स्टाइल ने फैंस के बीच उनकी लोकप्रियता को और बढ़ा दिया है, साथ ही कुछ वक्त पहले ही उनकी बिग बॉस के घर में जाने की खबर सामने आई थी मगर जाने से पहले ही उनकी तबयत खराब होने से फैंस को निराश होना पड़ा मगर अब फैंस यही सवाल कर रहे हैं की क्या वाइल्ड कार्ड एंट्री उनके लिए सही समय है या अब भी उनका सपना अधूरा रह जाएगा?

