Your browser doesn't support HTML5 video.
Anil kapoor looks 26: बॉलीवुड (Bollywood) के झकास स्टार अनील कपूर (Anil Kapoor) ने एक बार फिर साबित कर दिया कि ऐज इस जस्ट आ नंबर 56 की उम्र में भी उनका स्टाइल, एनर्जी और पर्सनालिटी देखकर जवान स्टार्स भी पीछे रह जाते हैं, चाहे रेड कार्पेट लुक हो या जिम में फिटनेस गोल्स, अनील हर बार कुछ नया ट्रेंड सेट कर देते हैं, उनका कॉन्फिडेंस और चार्म आज भी पहले जैसा है — और यही बात उन्हें बनाती है सच्चा स्टाइल आइकॉन

