Your browser doesn't support HTML5 video.
Twins Baby Color Controversy: अमेरिका में रहने वाली एक महिला तब हैरान रह गई जब भारत की यात्रा से लौटने के बाद उसके सांवले बच्चे को देखकर उसके पति ने उसे अपनाने से इंकार कर दिया, पति का शक और अविश्वास एक बड़े विवाद में बदल गया, जबकि महिला लगातार यह साबित करने की कोशिश करती रही कि बच्चे का रंग प्राकृतिक विविधता का एक हिस्सा है, मामले ने परिवार के अंदर तनाव पैदा कर दिया और दोनों के रिश्ते में दरार आ गई.

