Your browser doesn't support HTML5 video.
Bigg Boss 19 Family Week: गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) और अकांक्षा चमोला (Akansha Chamola) ने Bigg Boss में एंट्री लेते ही एक-दूसरे को सबके सामने प्यार से लिप-लॉक किया, शो में एंट्री मोमेंट को और भी खास बनाते हुए दोनों ने रोमांटिक अंदाज में एक-दूसरे का स्वागत किया, जिसे देखकर घर के बाकी सदस्य भी हैरान रह गए, फैंस इस क्लिप को काफी पसंद कर रहे हैं और इसे कपल के बीच की मजबूत बॉन्डिंग और कैमिस्ट्री का सबूत मान रहे हैं, वीडियो में अकांक्षा और गौरव की खुशी और एक्साइटमेंट साफ झलकती है, जिससे शो में फैमिली वीक शुरुआत ही बेहद ड्रामेटिक और रोमांटिक हो गई है.

